उसे बंद करने का प्रस्ताव लिया गया. जरमुंडी विधायक बादल ने बच्चों के हित को देखते हुए सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बारा, सारवां प्रखंड के सोखा, ताराटांड एवं दासडीह में नया विद्यालय खोलने का प्रस्ताव समिति को दिया.
नये विद्यालय खोले जाने के प्रस्ताव को समिति ने गंभीरता से लिया. कान्हूडीह, ठाढ़ीडहुआ, गम्हरिया, खरबेदिया, कुरेबा, मंझलीटिकुर, सरकना विद्यालय को अपग्रेड करने का भी प्रस्ताव दिया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सोनारायठाढ़ी की छात्राओं को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सारवां में शिफ्ट करने का प्रस्ताव समिति द्वारा लिया गया. बैठक में जरमुंडी विधायक बादल, प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, प्रतिनिधि संजय तिवारी, प्रतिनिधि राकेश रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह, एरिया ऑफिसर मधुपुर माया शंकर मिश्र, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.