22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संघ चुनाव-2016. देवघर कॉलेज में तोड़फोड़, पुलिस ने खदेड़ा

देवघर : छात्र संघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को सभी कॉलेजों में हुई. एएस कॉलेज, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज व डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह के सभी उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र वैध पाया गया. जबकि देवघर कॉलेज में आर्हता पूरी नहीं करने वाले 10 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र स्क्रूटनी टीम […]

देवघर : छात्र संघ चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रपत्रों की स्क्रूटनी शुक्रवार को सभी कॉलेजों में हुई. एएस कॉलेज, रमा देवी बाजला महिला कॉलेज व डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह के सभी उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र वैध पाया गया. जबकि देवघर कॉलेज में आर्हता पूरी नहीं करने वाले 10 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र स्क्रूटनी टीम ने रद्द कर दिया. यहां सात नॉमिनेशन प्रपत्र ही वैध पाया गया. नॉमिनेशन प्रपत्र रद्द होने की सूचना के बाद छात्रों के समूह द्वारा देवघर कॉलेज के कार्यालय कक्ष में जमकर तोड़-फोड़ की गयी. टेबुल पर रखा शीशा के अलावा कई उपस्कर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर तोड़-फोड़ कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया. घटना के वक्त कॉलेज कार्यालय कक्ष में कर्मचारी आदि मौजूद थे. घटना के बाद कर्मचारी दहशत में नजर आये.
देवघर कॉलेज देवघर में सात नॉमिनेशन प्रपत्र वैध : अध्यक्ष : कुंदन कुमार शर्मा व विसम्भर कुमार. उपाध्यक्ष : मृत्युंजय कुमार. सचिव : सुधांशु शेखर. संयुक्त सचिव : विपीन कुमार महथा. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : राजेश कुमार व विश्वराज सिंह.
एएस कॉलेज देवघर में 16 नॉमिनेशन प्रपत्र वैध : अध्यक्ष : बालकृष्ण गुप्ता, दीपक कुमार पांडेय, आकाश भारती व सूरज कुमार झा. उपाध्यक्ष रवि पांडेय व शुभम कुमार राव. सचिव : शिवनंदन प्रमाणिक, अभिषेक खवाड़े व ऋषि कात्यायन. संयुक्त सचिव : अजीत मुर्मू, कुमोद रंजन यादव व जय किशोर शाही. उप सचिव : कृष्ण कुमार व पूजन दूबे. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि : नेहा कुमारी शाही व शिव पूजन मरांडी.
आरडीबीएम कॉलेज देवघर छह नॉमिनेशन प्रपत्र वैध :
अध्यक्ष : ज्योति कुमारी. उपाध्यक्ष : वंदना कुमारी. सचिव : निशि कुमारी. संयुक्त सचिव : कुसुम कुमारी केसरी. उप सचिव : सुमन कुमारी यादव. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि वर्षा कुमारी.
10 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र रद्द
देवघर काॅलेज में 10 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन प्रपत्र रद्द कर दिया गया. इसमें अध्यक्ष पद के लिए दिलखुश कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए जीवेश झा, उपाध्यक्ष पद के लिए दयानंद कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए बंटी कुमार, सचिव पद के लिए सुमेश कुमार, सचिव पद के लिए पुरूषोत्तम कुमार, उप सचिव पद के लिए प्रीति कुमारी कम्हे, संयुक्त सचिव पद के लिए सुमन कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए संजय कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए किशोर दत्ता शामिल हैं.
एएस कॉलेज में सीसीटीवी कैमरा तोड़ा
एएस कॉलेज कैंपस में लगा सीसीटीवी कैमरा टूटा मिला. सूत्रों के अनुसार नॉमिनेशन के दिन कॉलेज कैंपस में बैनर व झंडा लहराने की खबर सार्वजनिक होने की घटना के बाद छात्रों के एकगुट ने साक्ष्य को छिपाने के नीयत से इस घटना को अंजाम दिया. लेकिन, कॉलेज प्रशासन सीसीटीवी कैमरे तोड़े जाने की घटना को सिरे से खारिज कर दिया. कहा गया कि तेज हवा के कारण कैमरा जमीन पर गिर गया था.
कुछ छात्रों के समूह द्वारा कॉलेज कार्यालय कक्ष में तोड़-फोड़ किये जाने की सूचना मिली है. कॉलेज खुलने के बाद क्षति का आकलन किया जायेगा. हालांकि मौके पर पुलिस बल पहुंच कर छात्रों को खदेड़ दिया है.
– डॉ सीताराम सिंह, प्राचार्य, देवघर कॉलेज देवघर.
हवा के कारण सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त हुआ है. छात्रों द्वारा कैमरा तोड़े जाने की घटना सिर्फ अफवाह है. चुनाव में पूरी तरह आचार संहिता का अनुपालन किया जा रहा है.
– डॉ विजय कुमार चौधरी,सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एएस कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें