22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक इसीएल को नौ करोड़ का नुकसान

देवघर : इसीएल के एसपी माइंस चितरा कोलियरी से इन दिनों कोयले का डिसपैच बंद है. खराब गुणवत्तायुक्त कोयला के कारण प्रबंधन ने एक सितंबर से डिसपैच पर रोक लगा दिया है. कोलियरी प्रबंधन के आंकड़े को मानें तो अब तक 11 दिनों में तकरीबन नौ करोड़ का नुकसान हो चुका है. मिली जानकारी के […]

देवघर : इसीएल के एसपी माइंस चितरा कोलियरी से इन दिनों कोयले का डिसपैच बंद है. खराब गुणवत्तायुक्त कोयला के कारण प्रबंधन ने एक सितंबर से डिसपैच पर रोक लगा दिया है. कोलियरी प्रबंधन के आंकड़े को मानें तो अब तक 11 दिनों में तकरीबन नौ करोड़ का नुकसान हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा रेलवे साइडिंग में तकरीबन 10 हजार टन कोयला का स्टॉक हो गया है. खरीददार आ रहे हैं लेकिन रेलवे साइडिंग में पत्थर व मिट्टी युक्त कोयला देखकर खरीदारी से मुकर जा रहे हैं. इस कारण एक अप्रैल से अब तक कोलियरी को करोड़ों का घाटा हो चुका है.
तीन लाख टन कोयले का स्टॉक कोलियरी में
चितरा कोलियरी में तीन लाख टन कोयले का स्टॉक है. डिसपैच हो नही रहा है, खरीददार नहीं आ रहे हैं. एक अप्रैल से 31 अगस्त तक कोयले का उत्पादन भी बहुत कम हुआ है. क्योंकि कोयले की बिक्री ही नहीं हो रही है. रोजाना तकरीबन 1000 से 1500 टन कोयला का उत्पादन हो रहा है. कई जगह कोयले का उत्पादन विभिन्न कारणों से बंद है. 31 मार्च तक वित्तीय वर्ष की समाप्ती पर जो स्टॉक दिखाया गया था तीन लाख टन था. लेकिन कोयले की गुणवत्ता सही नहीं रहने के कारण चितरा का कोयले का डिसपैच नहीं हो पा रहा है.
पूर्व में स्टॉक की हो चुकी है विजिलेंस जांच
31 मार्च से पूर्व जो स्टॉक तीन लाख टन का दिखाया गया था. बताया जाता है कि उस स्टॉक का 75 फीसदी कोयला खराब गुणवत्ता वाला है. उस वक्त ही कुछ अनियमितता के मामले में इसीएल की विजिलेंस टीम जांच कर चुकी है. इस मामले में कुछ कार्रवाई भी हुई थी लेकिन मामला टायं-टायं फिस हो गया है.
फायदे में रहने वाली इसीएल अब घाटे में
जिस तरह से स्टॉक में हेराफेरी हुई, पत्थर और मिट्टी युक्त कोयले को अच्छे कोयले में मिलाकर स्टॉक दिखाया गया. इसका असर कोयले की बिक्री पर पड़ा है. इस कारण जो इसीएल चितरा कोलियरी हर वर्ष 200 से 250 करोड़ के फायदे में रहता था. अप्रैल से अब तक घाटे का सामना कर रहा है. अब इसके लिए पूर्व के अधिकारी दोषी हैं या कोलियरी प्रबंधन या इसीएल के आलाधिकारी यह तो जांच के विषय है लेकिन चितरा कोलियरी का यही हाल रहा तो इसे बंद होने से कोई नहीं रोक सकती है.
नुकसान हो रहा है, इस सप्ताह चालू हो जायेगा डिस्पैच : महाप्रबंधक
एक सितंबर से अब तक 11 दिनों में 5.94 करोड़ का नुकसान इसीएल चितरा कोलियरी को हुआ है. लेकिन इसी सप्ताह से ही डिसपैच चालू हो जाने की उम्मीद है. चेयरमैन की बैठक में कहा गया है कि अच्छी गुणवत्ता वाला कोयले दें. इस पर पूर्व का जितना खराब कोयला था, उसे हटाया जा रहा है. नये उत्पादित कोयले का स्टॉक किया जा रहा है. जल्द ही स्थिति सामान्य हो जायेगी.
-अनुराग कुमार, महाप्रबंधक, इसीएल एसपी माइंस चितरा कोलियरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें