15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में घायल खुटाबांध के रोहित की मौत

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव निवासी रोहित दास (40) की मौत रविवार की रात रिम्स में हो गयी. 31 अगस्त को देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर कोठिया के पास पिकअप वैन (जेएच04एच-2913) की टक्कर से बाइक सवार रोहित दास व उनके दोस्त सुरेंद्र दास घायल हो गये थे. रोहित बाइक के पीछे बैठे […]

देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के खुटाबांध गांव निवासी रोहित दास (40) की मौत रविवार की रात रिम्स में हो गयी. 31 अगस्त को देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर कोठिया के पास पिकअप वैन (जेएच04एच-2913) की टक्कर से बाइक सवार रोहित दास व उनके दोस्त सुरेंद्र दास घायल हो गये थे.

रोहित बाइक के पीछे बैठे थे. दुर्घटना में रोहित का ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया, जबकि सुरेंद्र को केवल पैर में चोट आयी, वह ठीक है. बेहोशी की हालत में रोहित को इलाज के लिए पहले देवघर के निजी क्लीनिक में भरती किया, होश नहीं आने पर तीन सितंबर को उन्हें रिम्स ले जाया गया. रविवार रात रोहित ने दम तोड़ दिया.

सोमवार की देर शाम राेहित का शव गांव लाया गया, जहां परिजनों व उनके दोस्तों में मातम छाया है. रोहित की मौत पर विधायक नारायण दास, पूर्व जिप अध्यक्ष किरण कुमारी व प्रमुख प्रतिमा देवी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि रोहित एक सामाजिक व्यक्ति थे, उनके असमायिक मौत से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें