मधुपुर: मारगोमुंडा प्रखंड खरजोरी गांव के ग्रामीणों ने बिजली दिये जाने की मांग की है. ग्रामीण सउद अंसारी, सनाउल अंसारी, मो अकबर, सहउद अंसारी, सकीब मियां, सुखदेव राणा, देव नारायण राणा, लाल बहादुर मुर्मू, खुर्शीदा बीबी, शमीद मियां, सलीम मियां, नौशाद मियां, जैनुल अंसारी, बासदेव राणा, मो हमीद आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि कानो पावर हाउस से खरजोरी होते हुए खमरबाद, भंडारो, मोहलीटांड़, चरघरा के ग्रामीणों को बिजली दिये जाने को लेकर सर्वे किया गया था.
लेकिन विभाग द्वारा सिर्फ गांव में पोल गाड़ कर छोड दिया गया है. कई बार विभाग से पोल में जार लगाने की बात कही गयी. लेकिन अब तक यह कार्य अधूरा है. ग्रामीणों ने बताया कि तार खींच कर लाइन जोड देने से उक्त गांव में बिजली बहाल हो जायेगी. बताया कि पूर्व में बिजली पोल गाढा गया था. जिसमें चार पोल टूट गया था. लेकिन विभाग द्वारा अब तक चार पोल नहीं लगाया गया. जिससे गांव में बिजली नहीं पहुंच पाया है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से गांव में बिजली बहाल करने की मांग किया है.
विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष
मारगोमुंडा. पिपरा गांव में विगत एक महीने से विद्युत ट्रांसफाॅर्मर जल जाने के कारण अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों को समस्या से निजात मिल गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित भी हो गये थे. मंगलवार को विभाग द्वारा 63 केवीए का ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि मनीर आलम के प्रयास से ट्रांसफार्मर लगा है. कहा कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव के समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद गांव में ट्रांसफार्मर लगाया जा सका. इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.