मधुपुर: शहर के रामयश रोड एसबीआई मुख्य शाखा के समीप मंगलवार को विधिक जागरूकता अभियान के तहत न्यायिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि साइबर अपराध में काफी इजाफा हुआ है. अपराधी नये-नये हथकंडे अपना कर लोगों को ठग रहे हैं. कहा कि साइबर आरोपी नये-नये तरीके अपना रहे हैं. जागरूकता के अभाव में लोग उनके जाल में फंस जाते हैं.
उन्होंने साइबर कानून की जानकारी लोगों को दी. इसके अलावे शिविर में लोगों से लोक अदालत के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि बैंक ऋण को लोक अदालत में आकर चुकता कर दें. कहा कि पक्षकार तथ्य को छुपा कर बैंको का ऋण चुकता नहीं कर रहे हैं.
ऐसे लोगों के विरुद्ध आर्थिक व राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जायेगा. कहा कि लोगों के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत स्वर्णीम अवसर है. इसका लाभ लोगों को लेना चाहिए. मौके पर जेएम अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु जेएम मनीष प्रधान, अनिल कुमार, पीपी अनंत कुमार चौबे, एपीपी आलोक कुमार, अधिवक्ता सुनील कुमार, दीपक कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक विरेंद्र प्रसाद, राजीव कुमार सौरव आदि मौजूद थे.