Advertisement
रेलवे ट्रैक से बुजुर्ग का शव बरामद
जसीडीह : आसनसोल डिवीजन के मथुरापुर व पतारो नदी पुल के बीच रेलवे लाइन पर 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मथुरापुर-पतरो पुल के समीप अप लाइन पर पोल संख्या 303/18 के समीप ट्रेन के चपेट में आने से […]
जसीडीह : आसनसोल डिवीजन के मथुरापुर व पतारो नदी पुल के बीच रेलवे लाइन पर 70 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मथुरापुर-पतरो पुल के समीप अप लाइन पर पोल संख्या 303/18 के समीप ट्रेन के चपेट में आने से वृद्ध की मौत हाे गयी है. इसकी सूचना जीआरपी जसीडीह को मिलने के बाद शव को उठा कर थाना लाया गया. इसके बाद मृतक के भतीजा पारस यादव ने थाना आकर शव की पहचान अपने चाचा अमृत महतो के रूप में की.
उन्होंने बताया कि मृतक देवीपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर उजानपुर का रहनेवाला है. अमृत महतो शनिवार की सुबह बाजार जाने की बात कहकर घर से निकले थे, जो वापस नहीं आये. इसके बाद अपने रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह किसी ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने एक शव रेलवे ट्रैक से उठा कर लाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों काे सौंप दिया है. साथ ही थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement