देवघर : सरी सोमवारी में होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए सूचना भवन में डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस अफसरों के साथ ब्रिफिंग की. डीसी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना है.
इसे व्यवस्थित करने के लिए हर प्वाइंट पर फोकस करना होगा. रुट लाइनिंग में कांवरियों की कतार में कोई गेप नहीं होने देना है, इस पर सभी को ध्यान केंद्रित करना है. उन्होंने कहा कि सोमवार को सभी दंडाधिकारी व पुलिस अफसरों की ड्यूटी का समय 12 घंटे तक कर दिया गया है. 12 घंटे के अंतराल का शिफ्टिंग होगा. कांवरिया पथ स्थित सोमनाथ भवन के पास होल्डिंग प्वाइंट में रविवार रात्रि से कांवरियों के लिए प्रशासन हलुवा-पूड़ी भोजन की व्यवस्था करेगी. अधिक भीड़ की स्थिति में कांवरियों से रूकने का अाग्रह किया जायेगा.
रुट लाइनिंग के होल्डिंग प्वाइंट का भी भीड़ में इस्तेमाल किया जायेगा. डीसी व एसपी ने ड्यृटी पर तैनात रहने वाले सभी दंडाधिकारी, पुलिस अफसर व कर्मियों को सोमवार को भीड़ की स्थिति में पूरी तरह कोर्डिनेशन के साथ काम करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीपीओ दीपक पांडेय आदि थे.