23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेन वाटर हार्वेस्टिंग व वोलकेनो मॉडल को लोगों ने खूब सराहा

देवघर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को मैत्रेय स्कूल में विज्ञान सह आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के बच्चों ने जल संकट के समाधान के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए वोलकेनो (ज्वालामुखी) का मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को गंभीर […]

देवघर: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को मैत्रेय स्कूल में विज्ञान सह आर्ट एंड क्रॉफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग के बच्चों ने जल संकट के समाधान के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए वोलकेनो (ज्वालामुखी) का मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को गंभीर संदेश दिया.

बच्चों ने सोलर सिस्टम, वर्मी कंपोस्ट का भी मॉडल प्रस्तुत कर लोगों को अपनी रुचि के बारे में बतलाया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि देवघर सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल सुबोध झा ने बच्चों के मॉडल व विचारों से अवगत होते हुए खूब प्रशंसा की. इससे पहले प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने पुरानी चीजों से कलाकृतियों का अनूठा नमूना प्रस्तुत किया. जबकि सीनियर वर्ग के बच्चों ने विषय से संबंधित चीजों को प्रस्तुत कर विषय के प्रति लगाव तथा निष्ठा का परिचय दिया.

प्ले हाउस, नर्सरी, केजी के बच्चों ने तिरंगे के थीम पर आधारित मास्क कैप, बॉल हैंगिंग, बैलून बटर फ्लाइ, ग्लोब, मैप, फ्लावर, फिस, पिकॉक, शॉपिंग बैग बनाया. स्कूल की प्राचार्या विनीता मिश्र ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए बेहतर भविष्य की कामना की. स्कूल के निदेशक एसडी मिश्र ने भी प्रदर्शनी को सराहा. प्रदर्शनी के सफल संचालन में शिक्षक व्रत कुमार चटर्जी, संजीव, युवराज, राजेश, शालिनी, चित्र, निधि, निक्की, स्नेहा, स्नेहा सरगम, शुचि, संयुकिता, पूजा, पूजा सिंह, प्रीति, रूबी, साक्षी की भूमिका सराहनीय रही. मौके पर काफी संख्या में अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें