23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड का मास्टरमाइंड चंदन गिरफ्तार

करौं(देवघर)/बिहपुर : भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के मास्टरमाइंड सोनवर्षा निवासी अपराधी चंदन कुंवर उर्फ चंदन कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर पुलिस टीम ने देवघर के करौं में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के प्रयास में लंबे समय से […]

करौं(देवघर)/बिहपुर : भागलपुर विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के मास्टरमाइंड सोनवर्षा निवासी अपराधी चंदन कुंवर उर्फ चंदन कुमार को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. बिहपुर पुलिस टीम ने देवघर के करौं में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के प्रयास में लंबे समय से जुटी थी. चंदन हत्या समेत कई संगीन मामलों का नामजद आरोपित है.

बिहपुर पुलिस ने देवघर के करौं में मारा छापा
करौं बाजार स्थित जीजा विकास के घर छिप कर रह रहा था चंदन
हत्या समेत कई मामलों में था वांछित
मोबाइल लोकेशन के आधार
पर की गयी छापेमारी
बिहपुर थाना के सब इंस्पेक्टर सुधीर राम ने बताया कि करौं पुलिस के सहयोग से उक्त छापेमारी की गयी. चंदन पर बिहपुर थाना में कांड संख्या 229/16 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. चंदन करौं बाजार स्थित अपने जीजा विकास के घर में पिछले एक महीने से छिप कर रह रहा था. इस दौरान वह घर से कहीं भी नहीं निकलता था. बिहपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदन झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत करौं में छिपा है. इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर वहां की पुलिस टीम छापेमारी में पहुंची. यहां करौं थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह समेत एसआइ श्रीकांत सिंह, पुलिसकर्मी रामानुज मिश्रा व इलियास का गिरफ्तारी में सहयोग रहा. बिहपुर पुलिस चंदन को अपने साथ लेकर लौट गयी.
15 मार्च को हुई थी अधिवक्ता की हत्या
15 मार्च को दयालपुर के पास एनएच-31 पर मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस फाइल के अनुसार चंदन ही मास्टरमाइंड था. चंदन पर हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, फिरौती वसूलने सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं. दो वर्ष पूर्व मड़वा के अपराधी बौका चौधरी व अमर चौधरी की हत्या और 2015 के जनवरी में दयालपुर के पास एनएच-31 पर सोनवर्षा निवासी कौशल कुंवर व बमबम कुंवर की हत्या में भी यह आरोपी है. पांच जुलाई को चंदन ने सोनवर्षा बहियार में मनचन कुंवर को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel