17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां-कहां नदियां खतरे के निशान से ऊपर

जिला नदियां ऊपर पटना-मनेर पुनपुन 76 सेमी मुजफ्फरपुर बागमती 54 सेमी खगड़िया कोसी 47 सेमी पूर्णिया महानंदा 63 सेमी कहां कितनी बारिश जिलाबारिश बक्सर70.5 मिली मीटर पटना32.2 मिली मीटर पूर्णिया28.4 मिली मीटर खगड़िया29.0 मिली मीटर मधुबनी14.2 मिली मीटर सुपौल7.8 मिली मीटर कटिहार6.2 मिली मीटर सीवान5.2 मिली मीटर मुजफ्फरपुर5.0 मिली मीटर रोहतास3.6 मिली मीटर 40,000 कांवरियों […]

जिला नदियां ऊपर

पटना-मनेर पुनपुन 76 सेमी
मुजफ्फरपुर बागमती 54 सेमी
खगड़िया कोसी 47 सेमी
पूर्णिया महानंदा 63 सेमी
कहां कितनी बारिश
जिलाबारिश
बक्सर70.5 मिली मीटर
पटना32.2 मिली मीटर
पूर्णिया28.4 मिली मीटर
खगड़िया29.0 मिली मीटर
मधुबनी14.2 मिली मीटर
सुपौल7.8 मिली मीटर
कटिहार6.2 मिली मीटर
सीवान5.2 मिली मीटर
मुजफ्फरपुर5.0 मिली मीटर
रोहतास3.6 मिली मीटर
40,000 कांवरियों ने किया जलार्पण
श्रावणी मेले के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़
देवघर : श्रावणी मेला शुरू होते ही देव नगरी गेरुआ वस्त्रधारियों से पट गयी. पहले दिन तकरीबन 40 हजार कांवरियों ने जलार्पण किया. इससे पूर्व श्रावणी मेले के पहले दिन बुधवार की सुबह बाबा का पट खुलते ही परंपरागत तरीके से कांचा जल पूजा शुरू हुई. कांचा जल पूजा करीब 20 मिनट तक चली. उ
सके तुरंत बाद पुजारी विद्या नंद झा ने मंदिर इस्टेट की ओर से बाबा बैद्यनाथ की सरकारी पूजा की. सरकारी पूजा करीब 40 मिनट तक चलने के बाद आम भक्तों के लिए बाबा का पट खोल दिया गया. सुबह भक्तों की कतार बरमसिया चौक के पार नंदन पहाड़ के पास तक पहुंच गयी थी. वहीं वीआइपी पूजा बंद होने के बावजूद वीआपी का आना कम नहीं हुआ. पहले दिन बिहार के भू राजस्व मंत्री मदन मोहन प्रसाद बाबा मंदिर पहुंचे.
उन्होंने करीब 10 बजे शीघ्र दर्शनम पास के माध्यम से जलार्पण किया.
बिहार के भू राजस्व मंत्री ने शीघ्र दर्शनम कूपन से किया जलार्पण
-बाबा बैद्यनाथ का पट खुलते ही शुरू हुई कांचा जल पूजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें