13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार से शुरू हो जायेगा श्रावण मेला, सीएम रघुवर करेंगे ऑनलाइन उदघाटन

सीएम रघुवर दास 19 व 20 को बंगलुरु और हैदराबाद में रहेंगे देवघर : श्रावणी मेले का उदघाटन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को निर्धारित है. लेकिन इस बार उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास के आने पर संशय है. क्योंकि सीएम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 व 20 को बंगलुरु […]

सीएम रघुवर दास 19 व 20 को बंगलुरु और हैदराबाद में रहेंगे

देवघर : श्रावणी मेले का उदघाटन अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को निर्धारित है. लेकिन इस बार उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास के आने पर संशय है. क्योंकि सीएम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 19 व 20 को बंगलुरु और हैदराबाद में रहेंगे. इसलिए उनका आना असंभव है. वहीं चीफ सेक्रेटरी भी दिल्ली में हैं. इसलिए इस बार भी बिना सीएम के ही श्रावणी मेले का उदघाटन होगा. वहीं विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस बार देवघर जिला प्रशासन ऑनलाइन उदघाटन की भी तैयारी कर रहा है. ऑनलाइन उदघाटन में सीएम भी संबोधित कर सकते हैं. यदि उनका संबोधन नहीं हो पाया तो प्राधिकार के उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री उदघाटन कर सकते हैं. इनके अलावा श्रम मंत्री राज पलिवार, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास सहित कई अधिकारियों के आने की संभावना है. वैसे कब और कौन उदघाटन करेगा, इसकी फाइन रूपरेखा सोमवार को तय हो जायेगी.

बांग्ला श्रावण मेला में पहले दिन 40 हजार कावरियों ने किया जलार्पण

बांग्ला श्रावण रविवार से शुरू हो गया. पहले दिन से ही बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों की कतार लगी रही. बाबा मंदिर का पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना की. सभी भक्त प्रवेश कार्ड लेकर कतार में लग रहे थे. उन्हें मानसरोवर से फूट ओवरब्रिज, संस्कार मंडप होते हुए बाबा मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया गया. भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए जलार्पण के लिए जा रहे थे. इधर, विशेष दर्शनम् के तहत 2708 भक्तों ने जलार्पण किया. बताते चलें कि बांग्ला सावन में नेपाल, ओड़िसा, बंगाल आदि स्थानों से काफी संख्या में भक्त बाबा दरबार पहुंचते हैं.

मंगलवार को श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन किया जायेगा तथा बुधवार से मास व्यापी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला शुरू हो जायेगा. यह 18 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन संपन्न होगा. बाबा मंदिर में भक्तों को सुलभ जलार्पण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वीआइपी गेट पर पाठक धर्मशाला परिसर में ओपी व सूचना केंद्र भी खोला गया है. भक्तों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण की व्यवस्था पूरी तरह से शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें