देवघर. देवघर के सभी कोटि के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में ईद की छुट्टी रहेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने बताया कि ईद को लेकर प्रस्तावित छुट्टी जो छह जुलाई को होनी थी. इसमें फेरबदल हुआ है. ईद छह के बजाय सात जुलाई को होगा, इसलिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में ईद की छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि उक्त आशय की घोषणा झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के सचिव ने पत्र जारी की है.
संत फ्रांसिस,देवघर में भी आज छुट्टी : संत फ्रांसिस स्कूल, देवघर में सात जुलाई को ईद की छुट्टी रहेगी. प्राचार्य फादर कुरियन ने बताया कि सात जुलाई को निर्धारित नर्सरी से वर्ग पांच तक की फर्स्ट क्वार्टर की परीक्षा अब 15 जुलाई को होगी एवं कक्षा छह से बारहवीं तक की परीक्षा 18 जुलाई को होगी. शेष सभी विषयों की परीक्षा निर्धारित तिथि एवं समय पर होगी.
