Advertisement
जमीन विवाद में चली तलवार, नौ घायल
सोनारायठाढ़ी: थाना क्षेत्र के पृथ्वीडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद का मुद्दा रविवार को हिंसक रूप ले लिया. इसमें जमकर तलवार का इस्तेमाल हुआ जिसमें महिला समेत एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गये. घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. घायलों में कई महिलाएं भी हैं. सभी […]
सोनारायठाढ़ी: थाना क्षेत्र के पृथ्वीडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद का मुद्दा रविवार को हिंसक रूप ले लिया. इसमें जमकर तलवार का इस्तेमाल हुआ जिसमें महिला समेत एक पक्ष के नौ लोग घायल हो गये. घायलों काे इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया. घायलों में कई महिलाएं भी हैं. सभी घायल एक ही पक्ष के हैं,जो सारवां थाना के कल्होड़ गांव के बताये जाते हैं.
कैसे हुई घटना
कल्होड़ निवासी अशोक यादव ने बताया कि उनकी जमीन सोनारायठाढ़ी थाना के पृथ्वीडीह गांव में है. वे लोग रविवार को धान का बिचड़ा गिराने के लिए ऑटो से पृथ्वीडीह आये थे. बिचड़ा खेत में गिरा चुके थे. तभी पृृथ्वीडीह निवासी सुभाष यादव, प्रमोद यादव, दुबराज महतो, अर्चना देवी तथा सोनारायठाढ़ी थानाा क्षेत्र के सेतीनगढ़ निवासी अशोक राउत, शुधांशु राउत, विनोद राउत, जयप्रकाश राउत, अनिल राउत,समेत मोहनपुर थाना क्षेत्र के झालर गांव निवासी एकान्नद यादव ने तलवार, कुल्हाड़ी, लाठी डंडा से लैस होकर खेत पर पर आकर मारपीट करने लगा. जान बचाने के लिए सभी लोग भागने लगे लेकिन कई लोग भाग नहीं पाने के कारण बुरी तरह से तलवार व लाठी की मार से घायल होे गये. घटना की सूचना मिलते ही सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी ने पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा. पुलिस को देखते ही सभी लोग गांव छोड़ कर भाग गये. इसके बाद सोनारायठाढ़ी पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है.
घटना में घायल लोग
मनी देवी, पिंकु यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, नकुल यादव, धनेश्वर महतो, टेपीया देवी, मनोरमा देवी.
थाना में दिया आवेदन
इस बाबत मारपीट की घटना का लिखित आवेदन अशोक यादव ने सोनारायठाढ़ी थाना में दिया है. साथ ही अशोक यादव ने बताया की पृथ्वीडीह गांव में उसके पिता का नाना का घर है. यहां उसे जमीन दी गयी थी. गांव वाले इसे नहीं जोतने देना चाहते हैं. कहता है की जोतने आयेगा तो जान मार देंगे. बताते चले कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों के बीच गांव में पंचायत भी हुआ था, लेकिन इसका हल नहीं निकल पाया था.
कहते हैं थाना प्रभारी
इस बाबत थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर लिया गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा गया है. घटना की जांच पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement