12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांग: महिलाओं ने निकाली रैली, कहा- श्रावणी मेले के दौरान शराब पर रहे पूर्ण प्रतिबंध

देवघर: बाबा नगरी में श्रावणी मेले के दौरान सावन व भादो दो माह शराबबंदी के लिए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के सदस्यों ने रैली निकाली गयी. यह शहर के टावर चौक से निकल कर पुराना सदर अस्पताल, नगर थाना होते हुए वीआइपी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. […]

देवघर: बाबा नगरी में श्रावणी मेले के दौरान सावन व भादो दो माह शराबबंदी के लिए राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड, दुर्गा दस्ता व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के सदस्यों ने रैली निकाली गयी. यह शहर के टावर चौक से निकल कर पुराना सदर अस्पताल, नगर थाना होते हुए वीआइपी चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
इसका नेतृत्व सुनीता हेंब्रम व रेखा देवी ने किया. रैली में शामिल अधिकांश महिलाएं पीली साड़ी पहनी हुई थी. महिलाओं ने एक हाथ में शराब की बोतल व दूसरे हाथ में बेलन थाम रखा था. रैली में उन्होंने शराब का व्यापार बंद करने, बाबा नगरी को शराब मुक्त बनाने आदि नारे लगाये. रैली के माध्यम से आंदोलनकारियों ने प्रशासन से अवैध शराब भट्ठी ध्वस्त करने की मांग की. इस दौरान वीआइपी चौक के पास महिलाओं ने शराब की बोतलें तोड़ कर विरोध जताया.

सुनीता हेंब्रम व रेखा देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से देवघर में सैंकड़ों अवैध शराबभट्टियों का संचालन हो रहा है. शहर में जहरीली शराब की खुलआम ब्रिकी हो रही है. इससे महिलाओं की जिंदगी नारकीय हो रही है. इसे बंद कराना जरूरी है. कार्यक्रम का संचालन रेखा देवी ने की. इस अवसर पर माया देवी, लालपरी देवी, पूजा देवी, रचना, सुरेश भगत, धीरज, प्रभासनी देवी, अनिता देवी, सुनीता देवी, दयमंती देवी, रीता गुप्ता, मीना देवी, रुकमिणी, रुको देवी, हिना आदि मौजूद थीं.

क्या कहती है राष्ट्रीय सचिव
राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड की राष्ट्रीय सचिव रूबी देवी ने कहा कि धार्मिक नगरी में शराब का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए. फिलहाल सरकार को विश्व प्रसिद्ध धार्मिक मेला काे देखते हुए श्रावण-भादो दो माह शराब पर रोक के लिए ठोस पहल करनी चाहिए. इससे श्रद्धालुओं में अच्छा संदेश जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel