चालक ने पशु तस्करी के कारोबार में सारठ के मो आजात, मो कलल, लालबाबू शेख व इशराइल उर्फ सरलू खां के भी शामिल होने की बात कही है. ये सारठ में मवेशी छिपाने का काम करते थे. चालक ने बताया कि ट्रक कोलकाता पहुंचने से पूर्व ही दूसरा चालक बदल दिया जाता है. कोलकाता मे मवेशी को कहां उतारा जाता हैश् यह इसराईल उर्फ सरलू खां ही बता सकता है. थाना प्रभारी के बयान पर थाना कांड संख्या 91/2016 धारा 414,34,पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 का 11 दर्ज कर किया गया. चालक आजाद को जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व भी सारठ में तीन वाहन पशुओं से लदा वाहन पकड़ा गया था. जिसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी व छह लोग आरोपित बनाये गये थे.
Advertisement
मवेशी लदा ट्रक जब्त, व्यापारी फरार, चालक गिरफ्तार
सारठ: एसडीपीओ रविकांत भूषण के नेतृत्व में बुधवार की रात सारठ के मणिकडंगाल में छापेमारी कर मवेशी लदा एक ट्रक जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान भाग रहे चालक को पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा. थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि […]
सारठ: एसडीपीओ रविकांत भूषण के नेतृत्व में बुधवार की रात सारठ के मणिकडंगाल में छापेमारी कर मवेशी लदा एक ट्रक जब्त किया गया. छापेमारी के दौरान भाग रहे चालक को पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा. थाना प्रभारी एनडी राय के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मणीडंगाल के एक कैंपस में मवेशी लदा ट्रक खड़ा है. जिसे तस्करी कर कोलकाता ले जाने की तैयारी थी. पुलिस दल-बल के साथ मणिडंगाल पहुंची तो कैंपस का गेट बंद मिला. अंदर से आहट सुनायी पड़ी. पुलिस ने दस्तक देकर गेट खुलवाया तो उन्हें देखकर ट्रक चालक भागने लगा. जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा, ट्रक का त्रिपाल हटाया गया तो उसमें 20 मवेशी बंधे थे.
सारठ में छिपाता था मवेशी
पूछताछ में चालक आजाद ने बताया कि वह बिहार शरीफ जिला नालंदा का रहने वाला है. चालक ने बताया कि मवेशी लोड कर कोलकाता के तरफ जा रहे है. उक्त ट्रक बीआर 27 बी -8172 मे पशु व्यापारी के द्वारा मवेशी को बिहार शरीफ के चोराबगिया स्थित तोप के पास लोड किया गया है. सभी मवेशी चोरी के हैं. बिहार शरीफ में चोरी का मवेशी काफी सस्ते दर पर मिलता है व कोलकाता मे अधिक दाम पर बिकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement