देवघर: कुंडा थाना के भिखना गांव निवासी गणेश यादव ने मारपीट व रंगदारी का मुकदमा पीसीआर संख्या 516/16 दर्ज कराया है. इस मामले में ठाढ़ीदुल्लमपुर गांव निवासी कामेश्वर दास, राजेश्वर दास, नुनेश्वर दास,टीनेश्वर दास, तारकेश्वर दास, रामेश्वर दास व देवनंदन दास को आरोपित किया है.
कहा है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें आरोपितों ने परिवादी से पांच लाख रूपये की रंगदारी मांगा. परिवादी ने रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपितों ने एक जुट होकर जान से मारने की धमकी दी एवं मारपीट कर दी.
महिला सदस्य बचाने आयी तो उनकी सीकड़ी छीन ली. इसकी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करने पर कोर्ट में केस किया है. इसे दर्ज कर सुनवाई के लिए अगली तिथि 12 अगस्त को निर्धारित की गयी है. उक्त निर्धारित तिथि को परिवादी का बयान दर्ज किया जायेगा.

