उपेंद्र के पास नौ एमएम की एक पिस्टल में लाेड छह जिंदा कारतूस समेत एक बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया है. एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि रविवार अहले सुबह इंस्पेक्टर आरके सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि उपेंद्र अपने साथ के साथ बाइक में महेशमारा इलाके में घुम रहा है. इसी क्रम में इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठन कर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा व एएसआइ उपेंद्र सिंह शामिल किया गया व छापेमार कर गिरफ्तार किया गया.उपेंद्र यादव पर बांका, मोहनपुर, जसीडीह व चांदन थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन प्राथमिकी दर्ज है. डकैती, लूट व छिनतई जैसे मामले हैं.
Advertisement
पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में बीएसएनएल ऑफिस के समीप लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही कांवरिया पथ स्थित दुम्मा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उपेंद्र के साथी करन यादव (बियाही मोड़) को भी गिरफ्तार किया. उपेंद्र […]
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के महेशमारा मुहल्ले में बीएसएनएल ऑफिस के समीप लोडेड पिस्टल के साथ पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधी उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. उपेंद्र मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही कांवरिया पथ स्थित दुम्मा गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उपेंद्र के साथी करन यादव (बियाही मोड़) को भी गिरफ्तार किया.
इसमें कई कांडों में उपेंद्र वांछित भी था. हाल के दिनों में जसीडीह थाना के पदनबेहरा गांव में उपेंद्र यादव ने डकैती किया था व बाइक ले भागा था. बाद में पुलिस ने चांदन क्षेत्र से उक्त बाइक को बरामद कर लिया. इसके अलावा 2012 में दर्दमारा के समीप मोहनपुर थाना क्षेत्र में ही एक स्कॉरपियो लूट में उपेंद्र यादव की संलिप्ता पायी गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि उपेंद्र लोडेड पिस्टल के साथ किस उद्देश्य से महेशमारा इलाके में घुम रहा था, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है. साथ करन यादव के भी अपराधिक गतिविधियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर आरके सिन्हा, मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, एसआइ दशरथ सिंह, उपेंद्र सिंह व आरएन दुबे आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement