अधिसूचना के बाद नगर निगम के जनप्रतिनिधियों में हर्ष है. डिप्टी मेयर शनिवार को बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद डेरा डालो कार्यक्रम स्थगित करेंगी. देवघर नगर निगम में मारपीट, हंगामा व क्षेत्र में विकास कार्य ठप होने सहित आमलोगों की समस्याओं को दूर नहीं किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सरकार के निर्णय के बाद तबादले से संबंधित विभागीय अधिसूचना जारी की गयी. डेरा डालो अभियान के तहत डिप्टी मेयर देवघर नगर निगम में शुक्रवार दिन के 11 बजे से धरना पर बैठी हैं.
शनिवार को दिन के 11 बजे धरना कार्यक्रम स्थगित करेंगी. डेरा डालो अभियान के माध्यम से डिप्टी मेयर ने सीइओ पर कई गंभीर आरोप लगाये थे. सीइओ पर जनप्रतिनिधियों को उचित सम्मान नहीं देने, टेंडर होने के बाद भी वर्क ऑर्डर जारी नहीं करने, आम सड़कों की नियमित साफ-सफाई कराने, नगर निगम में शामिल 44 गांवों का समुचित विकास नहीं किये जाने का आरोप है.