12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नामांकन के लिए इस बार भी होगा पलायन

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल 16,609 परीक्षार्थियों में से 11,051 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. अब छात्रों को इंटर में दाखिले की चिंता सताने लगी है. इसकी वजह है कि उत्तीर्ण छात्रों के मुकाबले देवघर के विभिन्न कॉलेजों एवं प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट साइंस, […]

देवघर: झारखंड अधिविद्य परिषद ने मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल 16,609 परीक्षार्थियों में से 11,051 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. अब छात्रों को इंटर में दाखिले की चिंता सताने लगी है.

इसकी वजह है कि उत्तीर्ण छात्रों के मुकाबले देवघर के विभिन्न कॉलेजों एवं प्लस टू स्कूलों में इंटरमीडिएट साइंस, ऑटर्स एवं कॉमर्स में दाखिले के लिए 7280 सीटें ही हैं. यानि उत्तीर्ण छात्रों के मुकाबले 3771 सीट कम है. इसमें साइंस स्ट्रीम में 3000, ऑटर्स स्ट्रीम में 3228 व कॉमर्स स्ट्रीम में 1052 सीटें निर्धारित हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो देवघर में संबद्धता प्राप्त तीन कॉलेजों के अलावा आठ प्रखंडों में एक-एक प्लस टू सरकारी विद्यालय संचालित हैं. ऐसे में इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए विद्यार्थी व अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है. बेहतर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के दाखिले के लिए कई कॉलेज प्रशासन सीधे नामांकन का ऑफर दे रहे हैं. दाखिले के लिए कॉलेजों व स्कूलों में प्रक्रिया जल्द ही आरंभ की जायेगी.

प्लस टू स्कूलों में 128-128 सीटें निर्धारित
जिले के आठ प्रखंडों में एक-एक सरकारी प्लस टू विद्यालय का संचालन हो रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू स्कूल बभनगामा में साइंस एवं ऑटर्स स्ट्रीम में 256-256 सीटें दाखिले के लिए निर्धारित है. जबकि सात प्लस टू स्कूलों में साइंस एवं ऑटर्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए 128-128 सीटें निर्धारित है.
3,771 सीटें कम, कहां जायेंगे बच्चे
सफल छात्रों के मुकाबले इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए 3771 सीटें कम है. ऐसे में विद्यार्थियों एवं अभिभावक के समक्ष परेशानी यह है कि वो अपने बच्चों का दाखिले कहां और कैसे सुनिश्चित करायें. हर कोई बेहतर शिक्षण संस्थान में पहले दाखिला कराने के लिए जुटे हुए हैं. आर्थिक रूप से सक्षम अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर पढ़ाई के लिए अन्य शहर अथवा राज्यों में भेजने को तैयार हैं. लेकिन, आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावक बच्चों के दाखिले के लिए कहां जायेंगे. यह बड़ा प्रश्न है.
कहां कितनी सीटें
कॉलेज साइंस आर्ट्स कॉमर्स
देवघर कॉलेज देवघर 640 640 00
एएस कॉलेज देवघर 640 640 512
आरडीबीएम कॉलेज देवघर 540 768 540

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel