देवघर : बाबा बैद्यनाथ वेलफेयर सोसाइटी व ऑक्सफोर्ड इंगलिश सेंटर में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. सेंटर के निदेशक मनोज कौशिक व कार्यशाला में आये मुख्य अतिथि जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव राजन ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने छात्रों व छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की विशेष रुचि होने के बारे में बताते हुए छात्रों को इससे जुड़ने की अपील की. निदेशक श्री कौशिक ने बताया कि श्रावणी मेला में आये भक्तों की सेवा के लिए संस्थान से 56 बच्चों का चयन किया गया है. इस अवसर पर अरविंद कुमार, आनंद कुमार वर्णवल, जनार्दन कुमार, बबलू कुमार राणा, मुरली, अनुप, विष्णु, सुमित आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे.