देवघर: पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मुसलिम धर्मावलंबियों ने अपने-अपने घरों में रंग-रोगन कर मकान के ऊपर निशान लगाया. गरीबों को मिठाई खिलायी.
लोगों ने एक -दूसरे को बधाई दी. जश्ने ईद मिलादुन नवी के मौके पर हिरणा व पुरनदाहा में जुलूस निकाला गया. पुरनदाहा में जमीर के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. यह कास्टर टाउन, बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन, बजरंगी चौक, प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए डोमासी चौक पहुंचा. वहां से वापस पुरनदाहा पहुंच कर समापन हुआ.
वहीं हिरणा मुहल्ले से मो आजाद शेख के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. वह हिरणा मसजिद से निकल कर सतसंग गेट, वीआइपी चौक, टावर चौक, राय एंड कंपनी, पुरनदाहा होते हुए वापस हिरणा पहुंची. कार्यक्रम को सफल बनाने में मेराज खान, मो असगर शेख, मो आरिफ, इसराइल शेख, इमाम इसमाइल, अमजद खान आदि थे.