प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नगर थाना द्वारा मांगे गये जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी सहित काउंसेलिंग टीम में शामिल पदाधिकारियों के नाम की सूची पूर्व में ही उपलब्ध कराने की बात कही गयी. लेकिन, आइओ ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के पदाधिकारी का नाम एवं काउंसेलिंग टीम में शामिल पदाधिकारियों के नाम की सूची नहीं मिलने की बात करते रहे. पूरे मामले पर प्रभात खबर संवाददाता ने आइओ से पूछताछ के संदर्भ में जानकारी हासिल करना चाहा. लेकिन, पूछताछ गोपनीय होने एवं जांच कार्य प्रभावित होने की बात कह कर किसी भी प्रकार की जानकारी देने से आइओ बचते रहे.
Advertisement
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा: 14वें दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी से पूछताछ
देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीबाड़ा मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के 13 दिन बाद केस के आइओ एसआइ दिलीप कुमार दास पूछताछ के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर मंगलवार को पहुंचे. आइओ एसआइ दिलीप कुमार दास ने करीब एक घंटे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा से […]
देवघर : देवघर में शिक्षक नियुक्ति में फर्जीबाड़ा मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के 13 दिन बाद केस के आइओ एसआइ दिलीप कुमार दास पूछताछ के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर मंगलवार को पहुंचे. आइओ एसआइ दिलीप कुमार दास ने करीब एक घंटे तक जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा से पूछताछ की. पूछताछ में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक नियुक्ति में फर्जीबाड़ा मामले पर आइओ के सवालों का जवाब दिया.
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीबाड़ा मामला का उदभेदन होने के बाद 04.05.2016 को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नगर थाना द्वारा मांगें गये नामों का विस्तृत ब्योरा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा कुछ दिन पूर्व उपलब्ध भी करा दिया गया है. शिक्षक नियुक्ति मामले में उपायुक्त देवघर द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश भी पूर्व में जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. डीसी के निर्देशित पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र क गठित कर दिया गया है. बावजूद केस के आइओ को आरोपित पदाधिकारी का नाम नहीं मिलने की बात करना लोगों के समझ से परे है.
शिक्षक नियुक्ति में फर्जीबाड़ा का मामला सामने आने के बाद डीसी के निर्देशानुसार जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर थाना देवघर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर के पदाधिकारी सहित लिपिक मनीष कुमार, लिपिक संतोष कुमार व अन्य का नाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement