इसके लिए लंबा टैंक बनाया गया है. इसके दोनों ओर चार-चार मशीन रहेगा. पहले चार मशीन में शिवगंगा से गंदा पानी आयेगा. वह साफ होकर बीच वाला टैंक में जायेगा. वहां से अन्य चारों मशीन के माध्यम से पुन: शिवगंगा में चला जायेगा. यह मशीन प्रति घंटा लगभग 12 हजार लीटर पानी साफ करेगा.
Advertisement
वाटर ट्रीटमेंट मशीन पहुंची शिवगंगा तट
देवघर: शिवगंगा का दूषित पानी अब जल्द ही निर्मल हो जायेगा. ओजोन रिसर्च एंड एप्लीकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तेजी से काम चल रहा है. इसमें एक ओर से शिवगंगा का पानी आयेगा, वह साफ होकर पुन: शिवगंगा में चला जायेगा. इसके लिए मशीन शिवगंगा पहुंच चुका है. ट्रक से आठ मशीन आया है. […]
देवघर: शिवगंगा का दूषित पानी अब जल्द ही निर्मल हो जायेगा. ओजोन रिसर्च एंड एप्लीकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में तेजी से काम चल रहा है. इसमें एक ओर से शिवगंगा का पानी आयेगा, वह साफ होकर पुन: शिवगंगा में चला जायेगा. इसके लिए मशीन शिवगंगा पहुंच चुका है. ट्रक से आठ मशीन आया है. यह ढलाई होने के बाद सेट होगा. इस संबंध में कंपनी के इंजीनियर रवि शंकर ने बताया कि दो महीना के अंदर बड़ा मशीन काम करना शुरू कर देगा.
इसके लिए लंबा टैंक बनाया गया है. इसके दोनों ओर चार-चार मशीन रहेगा. पहले चार मशीन में शिवगंगा से गंदा पानी आयेगा. वह साफ होकर बीच वाला टैंक में जायेगा. वहां से अन्य चारों मशीन के माध्यम से पुन: शिवगंगा में चला जायेगा. यह मशीन प्रति घंटा लगभग 12 हजार लीटर पानी साफ करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement