22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारदात. तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, दो गिरफ्तार

लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी को जसीडीह में मारी गोली, रेफर छाती में फंसी है दो गोली, पटना रेफर हथियार बरामद, दो गिरफ्तार पहले नाम पूछा, फिर चलायी गोली देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम गायत्री नगर के समीप अपराधियों ने लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी जितेंद्र चौधरी (32) को गोली मार दी. श्री चौधरी के […]

लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी को जसीडीह में मारी गोली, रेफर

छाती में फंसी है दो गोली, पटना रेफर
हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
पहले नाम पूछा, फिर चलायी गोली
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के डाबरग्राम गायत्री नगर के समीप अपराधियों ने लखीसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी जितेंद्र चौधरी (32) को गोली मार दी. श्री चौधरी के दाहिनी छाती में दो गोली लगी है. गंभीर अवस्था में उन्हें देवघर सदर अस्पताल लाया गया है. श्री चौधरी की छाती से गोली नहीं निकाली जा सकी, तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हयार सेंटर रेफर कर दिया. गंभीर हालत में श्री चौधरी को परिजन पटना ले गये.
वे जमुई जिले के चंद्रदीप टेलार के रहने वाले हैं. उनके बड़े भाई रविंद्र चौधरी सीवान में एडीएम है. जसीडीह के रामचंद्रपुर वंदना टिल्हा में बंदोबस्त पदाधिकारी किराये के मकाने में रहते हैं. बताया जाता है कि शनिवार को रात करीब 9:30 बजे वे अपने निर्माणाधीन मकान देखकर अपनी बुलेट गाड़ी से वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में डाबरग्राम गायत्री नगर के समीप तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोका व पहले नाम पूछा. उसके बाद बुलेट को पटक दिया व सीने में दो गोली मारकर भागने लगे.
इस बीच स्थानीय लोगों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर जसीडीह पुलिस ने घटनास्थल के पास से पिस्टल बरामद कर लिया व दो युवकों गिरफ्तारी हो गयी है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार दो हमलावरों में देवघर के झौंसागढ़ी निवासी पप्पू बनियां व नवादा निवासी मनोज कुमार शामिल है.
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों द्वारा मनोज कुमार को पकड़ा गया था. मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के समीप पप्पू बनियां को दबोचा. बताया जाता है कि पप्पू बनियां के शर्ट पर खून के निशान भी मिले. घायल जितेंद्र के अनुसार हमलावरों में एक युवक 24 वर्ष के नाटे कद, क्लीन सेव व गोरा रंग का है.
एक बाइक से भाग गया
घटना में शामिल तीन अपराधियों में एक अपनी बाइक से भाग निकला. एसडीपीओ दीपक पांडेय, इंस्पेक्टर एके उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एसके महतो व जसीडीह थाना प्रभारी नवीन सिंह घटनास्थल का मुआयना किया.
पुलिस ने बाइक से भागे एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें