देवघर: राजस्व सचिव व निबंधन विभाग के निर्देशों के बाद देवघर में एलए जमीन की रजिस्ट्री के लिए जांच शुरू हो गयी है. सोमवार को डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में जिलास्तर पर गठित कमेटी ने एलए जमीन की रजिस्ट्री के लिए दिये गये आवेदनों की जांच की. इस दौरान अंचल कार्यालय से प्राप्त दस्तावेजों का सत्यापन किया गया व आवेदकों का आवेदन रजिस्ट्री के लिए अनुमोदित किया गया. दोनों आवेदन देवघर अंचल के चांदपुर व बाघमारा मौजा का है.
इसके अलावा खोरादह मौजा के जमीन का दस्तावेज से कमेटी संतुष्ट नहीं हो पायी तो इसका अनुमोदन नहीं किया गया. शेष 25 आवेदनों का दस्तावेज भी अपूर्ण था, इस कारण समीक्षा पूरी नहीं हुई. बताया गया कि कमेटी प्रत्येक सप्ताह बैठक कर एलए जमीन के दस्तावेजों का सत्यापन करेगी. इस मौके पर सरकारी अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद सिंह, एसी भगवान झा व सीओ शैलेश कुमार आदि थे.