दस्तावेजों की जांच के लिए हाइकोर्ट में याचिका
देवघर: जिल के देवघर शहर ही नहीं जसीडीह में भी भूमि के कारोबारी सक्रिय हैं. जाली दस्तावेज बना कर जसीडीह के निकट मौजा धौनी की कीमती जमीन बेची जा रही है. बताया गया है कि गत सर्वे में यह जमीन परती कदीम पत्थर कह कर दर्ज है. यह जमीन डाबर इंडिया लिमिटेड के पीछे अवस्थित […]
देवघर: जिल के देवघर शहर ही नहीं जसीडीह में भी भूमि के कारोबारी सक्रिय हैं. जाली दस्तावेज बना कर जसीडीह के निकट मौजा धौनी की कीमती जमीन बेची जा रही है. बताया गया है कि गत सर्वे में यह जमीन परती कदीम पत्थर कह कर दर्ज है.
यह जमीन डाबर इंडिया लिमिटेड के पीछे अवस्थित है, जहां पर लाखों का खेल जमीन के कारोबारी कर रहे हैं. संतोष कुमार मुखर्जी के नाम से फर्जी पट्टा बनवा कर पंजी-दो में दर्ज करा लिया गया है. इस संबंध में डीसी देवघर व एसडीओ देवघर को जांच के लिए आवेदन दिया गया था, जांच भी हुई, लेकिन सही रिपोर्ट नहीं दी गयी.
इससे नाराज होकर स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने का अनुरोध किया है. इसके लिए जनहित याचिका संख्या 6971/ 2013 दिनांक 19 नवंबर 13 को प्रशांत प्रिया व अन्य की ओर से हाइकोर्ट में दाखिल किया गया है. इस आशय की जानकारी बाघमारा गांव निवासी और एडवोकेट ब्रजभूषण दुबे व बालकृष्ण दुबे ने दी संयुक्त रूप से दी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










