सांसद निशिकांत व विधायक इरफान के बीच वाकयुद्ध
Advertisement
इरफान ने कहा, सांसद कर लें अपने अंतिम संस्कार की तैयारी
सांसद निशिकांत व विधायक इरफान के बीच वाकयुद्ध मधुपुर को जिला बनाने की मांग पर गरमायी राजनीति विज्ञप्ति में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान ने क्या कहा जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर बरसते हुए कहा कि अगर उनकी लाश पर ही मधुपुर को ज़िला बनना है तो वो अपनी अंतिम […]
मधुपुर को जिला बनाने की मांग पर गरमायी राजनीति
विज्ञप्ति में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान ने क्या कहा
जामताड़ा विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर बरसते हुए कहा कि अगर उनकी लाश पर ही मधुपुर को ज़िला बनना है तो वो अपनी अंतिम संस्कार की तैयारी कर लें. मधुपुर को ज़िला का दर्ज़ा इसी रघुवर सरकार में हर हाल में दिलाऊंगा. अपनी राजनीतिक सफ़र में आज तक इतनी ओछी राजनीति करते हुए किसी और नेता को नहीं देखा. पिछले दिनों जो घटना मधुपुर में घटी जिसमें दो लोगों की जान चली गयी, उससे सांसद को कोई लेना देना नहीं है.
वो सिर्फ बयानबाजी करने मधुपुर आते हैं. मधुपुरवासियों को अपमानित करने का काम उन्होंने किया है. आगामी लोकसभा चुनाव मे जीत तो दूर वो अपना जमानत भी बचा ले तो वो बहुत बड़ी बात होगी. जब भी कोई सांसद या जनप्रतिनिधि चुनाव जीत कर आता है तो वो अपने क्षेत्र के विकास के लिए सोचता है. परंतु ऐसा पहली बार देखा गया कि वे खुद ही अपने क्षेत्र के विकास के लिए बाधा बने हुए हैं.
देवघर : मधुपुर को जिला बनाने की मांग पर राजनीति गरमाने लगी है. इस तरह सांसद और विधायक के बीच का वाकयुद्ध अब सतह पर आने लगा है. एक ओर जहां गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे कह रहे हैं कि उनकी लाश पर ही मधुपुर जिला बनेगा. वहीं जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कह दिया कि सांसद अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर लें,
मधुपुर को रघुवर सरकार में ही जिला बनवायेंगे. जामताड़ा विधायक ने सांसद श्री दुबे के लिए जिस अंतिम संस्कार शब्द का प्रयोग अपने लेटर पैड पर किया है, उसे सांसद ने गंभीरता से लिया है. सांसद ने कहा कि धमकी भरे शब्दों में विधायक इरफान ने उन्हें अंतिम संस्कार की तैयारी कर लेने की बात कही है. यह विज्ञप्ति अखबारों में जारी हुए हैं और सोशल मीडिया व्हाटसएप पर भी जारी हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement