23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहरी क्षेत्र में जर्जर तार व पोल से मिलेगी निजात

मधुपुर: शहरी क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार व खंभे से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है. विद्युत विभाग आधारभुत संरचना को दुरुस्त करने के लिए 11.20 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है. राशि की स्वीकृति विभाग द्वारा मिल गयी है. विभागीय अधिकारियों की टीम ने शहरी क्षेत्र […]

मधुपुर: शहरी क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार व खंभे से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए विद्युत विभाग ने कमर कस ली है. विद्युत विभाग आधारभुत संरचना को दुरुस्त करने के लिए 11.20 करोड़ रूपये खर्च करने जा रही है. राशि की स्वीकृति विभाग द्वारा मिल गयी है. विभागीय अधिकारियों की टीम ने शहरी क्षेत्र में सर्वे का काम भी सोमवार से प्रारंभ कर दिया है. इस राशि से शहर के 102 किलोमीटर परिधि में बिजली तार, खंभा, एवी स्वीच, इंसुलेटर आदि बदले जायेंगे. अब सभी 11 हजार विद्युत लाइन पोल की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी. इसके लिए रेलवे पोल का इस्तेमाल होगा.
11,850 उपभोक्ताओं काे फायदा
दशकों से चले आ रहे जर्जर तार व पोल को बदलने से वर्तमान में 11 हजार 850 शहरी उपभोक्ता लाभांवित होंगे. मधुपुर विभाग के अधीन ग्रामीण उपभोक्ताओं को लेकर वर्तमान में 32 हजार उपभोक्ता हैं. सरकार को मधुपुर से प्रत्येक माह औसतन 1 करोड़ 10-15 लाख राजस्व प्राप्त होता है.
कर्मियों की है कमी
विभाग में उपभोक्ता तो काफी बढ़े. लेकिन सहायक व कनीय अभियंता छोड़ कर फिलहाल मात्र 17 सरकारी कर्मी ही हैं. नौ दैनिक श्रमिक हैं. इनमें मारगोमुंडा के कानो सब स्टेशन में पदस्थापित है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बिजली मरम्मत का काम दैनिक मजदूरों पर निर्भर है. कर्मी व संसाधन के कमी के कारण उपभोक्ता व विभाग को काफी परेशानी होती आयी है.
पार्ट ए व बी बनाकर होगा काम
आरएपीडीआरपी योजना के तहत दो भागों में काम होना है. पार्ट ए के तहत सभी ट्रांसफॉर्मर में मीटर लगाना, कार्यालय का पूरा सिस्टम ऑन लाइन करना, एनर्जी लॉस कम करना शामिल है. पार्ट बी के तहत दो भागों में बंटे शहरी क्षेत्र में क्रमश: 48.18 किलोमीटर व 53.27 किलोमीटर तार व पोल आदि बदलना. इनमें एलटी व एसटी तार भी शामिल है.
ऑनलाइन हो रहा विपत्र जमा
विभाग में ऑन लाइन बिजली विपत्र जमा हो रहा है. डाकघर, साइबर कैफे, प्रज्ञा केंद्र व घर आदि कहीं से भी लोग अब बिजली विपत्र जमा कर पावती ले रहे हैं.
महीने के अंत तक काम होगा चालू: एइ
मधुपुर शहरी क्षेत्र में आधारभुत संरचना सुदृढ़ करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है. सर्वे कार्य चल रहा है. इस महीने के अंत तक तार व पोल बदलने का काम चल रहा है. यह काम संवेदक द्वारा फेज वाइज होगा.
अरविंद कुमार, एइ, मधुपुर
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel