दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
केबुल विवाद. पांच नामजद व 10-12 अज्ञात बने आरोपित
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज केबुल संचालकों के बीच जारी विवाद बुधवार को थाना पहुंच गया. दावा के बावजूद प्रशासन मामला को सुलझाने में नाकाम रहा और इसका खामियाजा आम टीवी उपभोक्ताओं काे झेलना पड़ रहा है. देवघर : दो केबुल संचालकों के बीच चल रहे विवाद मामले में बुधवार को नगर थाने में दोनों […]
केबुल संचालकों के बीच जारी विवाद बुधवार को थाना पहुंच गया. दावा के बावजूद प्रशासन मामला को सुलझाने में नाकाम रहा और इसका खामियाजा आम टीवी उपभोक्ताओं काे झेलना पड़ रहा है.
देवघर : दो केबुल संचालकों के बीच चल रहे विवाद मामले में बुधवार को नगर थाने में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पहली प्राथमिकी माधव कृष्ण झा उर्फ लाल झा के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 101 में धारा 385, 379, 506, 427 व 34 भदावि के तहत कार्तिकनाथ ठाकुर समेत 10-12 अज्ञात पर दर्ज करायी गयी. इसमें कहा गया है कि लाल झा व राजेश कुमार सिंह पूर्व में कार्तिक नाथ ठाुकर के साथ मिलकर शिवशक्ति सैटेलाइट नामक केबुल नेटवर्क का व्यवसाय करते हैं. लेकिन, डिजिटलाइजेशन के बाद कार्तिक नाथ ठाकुर सैटेलाइट से अलग हो गये .
इसके बाद लाल झा व राजेश सिंह स्वतंत्र रूप से गूंजा सैटेलाइट के नाम से अलग केबुल नेटवर्क चला रहे हैं. लाल झा ने आरोप लगाया है कि 22 फवरी को एक बजे के आसपास कार्तिकनाथ ठाकुर 10-12 अज्ञात लोगों के साथ आये व पांडेय गली के कंट्रोल रूम में ताला लगा दिया व बहुमूल्य उपकरण साथ ले गये.
दूसरी प्राथमिकी बंपास टाउन निवासी लक्ष्मी ओझा ने नगर थाना कांड संख्या 102 में धारा 379, 427, 109 व 34 भदावि के तहत राजेश कुमार सिंह, माधव कृष्ण झा उर्फ लाल झा, खुशीलाल व धर्मेंद्र यादव पर दर्ज करायी है. इसके अनुसार वे केबुल का काम करती हैं.चाडो नामक गांव में भी उनका केबुल का काम है. उसी जगह पांडेय दुकान के पास उनका ट्रांसमीटर लगा हुआ था. लक्ष्मी का आरोप है कि राजेश कुमार सिंह व लाल झा के कहने पर उनका पुराना स्टाफ खुशीलाल व धर्मेंद्र यादव ने पांडेय दुकान पास लगे ट्रांसमीटर चाेरी कर ली व तार तोड़कर नुकसान कर दिया. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के बाद जांच-पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement