देवघर: झारखंड सरकार ने एडीएम स्तर के 50 अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी है. तबादले में देवघर के एडीसी अजीत शंकर को डीडीसी सह जिप साइओ पूर्वी सिंहभूम, उनकी जगह उद्योग विभाग के उप सचिव राजकुमार को देवघर का एडीसी और अलोइस लकड़ा को देवघर का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है.
जबकि एनइपी निदेशक दानियल कंडुलना को कैबिनेट उपसचिव बनाया गया है.
वहीं जामताड़ा के डीडीसी उमेश प्रसाद सिंह को राज्य निर्वाचन आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके अलावा इस तबादले में देवघर जिले को पांच नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं जिसमें प्रियंका सिंह, सुमन तिर्की, रवि किशोर राम, कयूम अंसारी, रामरतन वर्णवाल शामिल हैं.