जबकि जूनियर वर्ग में वीएम स्कूल के भोला कुमार को द्वितीय व रेड रोज स्कूल की अनुष्का यादव को तृतीय स्थान मिला. वहीं सीनियर वर्ग में डीएवी के अंकित कुमार को द्वितीय तथा अमरेश देव को तृतीय स्थान मिला. सभी विजेताअों को पांच फरवरी को पुरस्कृत किया जायेगा. पिनाकी चक्रवर्ती व रजत मुखर्जी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शामिल थे. जबकि प्रभाकर कापरी उद्घोषक की भूमिका निभा रहे थे.
इससे पूर्व मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर आयोग की सदस्या संगीता कुमारी ने झंडोतोलन किया. मौके पर संतोल परगना के ग्रामोद्योग के सचिव भीम राय समेत आयोग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.