जसीडीह : देवघर प्रखंड की बसवरिया पंचायत सचिव के नाम धमकी भरा पत्र बुधवार को पंचायत भवन की दीवार पर चिपका मिला. पत्र में सचिव को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जितने राशन कार्ड बचे हुए हैं उन्हें पांच दिनों के अंदर जनता के बीच पहुंच जाने चाहिए, नहीं तो आप पर हमला किया जायेगा. साथ ही जितने कार्ड का वितरण किया गया है उसे जांच कर बीडीओ के पास पहुंचा दें.
गरीब व्यक्तियों को कार्ड दें. पंचायत बसवरिया अंतर्गत किसी के दरवाजे पर बैठने की कोशिश न करें अन्यथा बहुत खराब परिणाम होगा.
पत्र में धमकी देते कहा गया है कि जनता को चावल एवं केरोसीन सही ढंग से वितरित करायें. हर प्रोग्राम की खबर पूरे गांव को दी जानी चाहिए. पत्र के नीचे लिखा है- पंचायत बसवरिया के सभी मतदातागण.