22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के आधा दर्जन औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर श्रम विभाग का छापा, आरोप न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देते कई प्रतिष्ठान

देवघर: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘अॉपरेशन इंसाफ’ के तहत राज्य स्तर पर गठित विशेष टीम ने शनिवार को देवघर के आधा दर्जन औद्योगिक प्रतिष्ठानों में औचक छापेमारी की. छापेमारी में टीम को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. टीम का नेतृत्व कर रहे धनबाद के सहायक श्रमायुक्त राजेश कुमार ने […]

देवघर: श्रम नियोजन, प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘अॉपरेशन इंसाफ’ के तहत राज्य स्तर पर गठित विशेष टीम ने शनिवार को देवघर के आधा दर्जन औद्योगिक प्रतिष्ठानों में औचक छापेमारी की. छापेमारी में टीम को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. टीम का नेतृत्व कर रहे धनबाद के सहायक श्रमायुक्त राजेश कुमार ने छापेमारी के संबंध में बताया कि देवघर के कुल छह औद्योगिक प्रतिष्ठानों में टीम ने छापेमारी की.

इनमें बैजनाथपुर की भगवती राइस मील, महेशमारा स्थित बाजला फुड प्रोडक्ट, महेशमारा का ही मेसर्स भवानी फेरस प्राइवेट लिमिटेड, चौपामोड़ हिरणाटांड़ स्थित बैजनाथ रियल फुड प्राइवेट लिमिटेड, हिरणाटांड़ दुमका रोड के देवघर फुड प्राइवेट लिमिटेड व अामगाछी स्थित मेसर्स क्लासिक अॉटोमोबाइल शामिल हैं.

क्या-क्या मिली गड़बड़ी
छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठानों ने टीम के पहुंचते ही मजदूरों को भगा दिया. इन प्रतिष्ठानों को श्रम अधिनियमों के उल्लंघन का भी दोषा पाया गया है. सभी प्रतिष्ठानों में मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं देने का मामला प्रकाश में आया, वहीं कुछ प्रतिष्ठानों में इएसआइ व पीएफ की कटौती नहीं करने का मामला भी पाया गया. सभी प्रतिष्ठान जहां मजदूर मिले हैं, सभी का बयान टीम ने दर्ज किया. किसी भी प्रतिष्ठान में मालिक या उसके प्रतिनिधि सामने नहीं आये. सहायक श्रमायुक्त ने कहा कि यह स्टेट लेवल की छापेमारी टीम है. टीम रांची हेडक्वार्टर को रिपोर्ट सौंपेगी. रांची मुख्यालय से रिपोर्ट पर कार्रवाई के लिए दुमका श्रम विभाग को भेजा जायेगा.
टीम में कौन-कौन थे शामिल
छापेमारी टीम में सहायक श्रमायुक्त धनबाद राजेश कुमार के अलावा श्रम अधीक्षक बोकारो सुबोध चंद्र मिश्रा, कारखाना निरीक्षक धनबाद(अंचल 2-3) भरत चौधरी सहित श्रम विभाग के कई अफसर व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें