देवघर: वीटा (देवघर के बाजला चौक स्थित) एशिया की स्पोकेन इंग्लिश की सबसे बड़ी कम्पनी ने स्कूली बच्चो के लिये समर कैम्प डिजायन किया है जिसमे 40 घंटो मे बच्चों को इंग्लिश बोलना सिखाया जाता है.
छोटे बच्चो के कोर्स को तीन भागो मे विभक्त किया गया है. वर्ग एक से तीन, वर्ग चार से सप्तम एवं वर्ग आठवीं से दशवीं तक.
अंग्रेजी की आवश्यकता को देखते हूए कूल एक महीने में बच्चों में अंग्रेजी बोलने, लिखने एवं सोचने की क्षमता को बढाना ही इस कोर्स को करने के पश्चात बच्चो में अंग्रेजी बोलने की चाहत एवं आत्म विश्वास जागृत होगी जो कि उन्हे आगे इस भाषा को बोलने में काफी सहायक सिद्घ होगी. देवघर वीटा सेंटर के मैनेजर श्री प्रणय मिश्र ने इस कोर्स की खुबियो के बारे में विस्तार से बताया. यह कोर्स दिनांक 20 मई से 18 जून तक चलेगा.