जसीडीह: जसीडीह के शहरी क्षेत्र में बुधवार को आठ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. अरविंद कुमार, दीपक, मोहन, मदन आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग की कार्यशैली के कारण जसीडीह शहरी क्षेत्र में रोजाना घंटों बिजली समस्या से जूझना पड़ता है.
लेकिन बुधवार को सुबह करीब नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रही. इसके कारण आटा,मशाला मिल, फोटो कॉफी आदि व्यापारिक संस्थान बंद रहे.
वहीं घरेलू कामकाज पर भी बुरा असर पड़ा. इस संबंध में फ्रेंचाइजी जसीडीह के लोगों ने बिजली बाधित होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं विद्युत विभाग जसीडीह के सहायक अभियंता डीके मारडी ने बताया कि डाबरग्राम ग्रीड परिसर स्थित जसीडीह ग्रीड का ग्यारह हजार का कनेक्टर जल गया था. इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही.