खेलकूद में छोटे-छोटे बच्चों ने दिखायी प्रतिभातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीहबाल गोपाल प्ले स्कूल जसीडीह के स्थापना दिवस पर रविवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी, केजी आदि के बच्चों ने शू रेस, साइकिल रेस, ड्रील, जलेबी रेस, डक रेस, बैग, बैलून रेस आदि प्रतियोगिता करायी गयी. शू रेस में हर्ष कुमार व साक्षी दूबे प्रथम, ओम व पारखी द्वितीय तथा अभय व सुहानी तृतीय स्थान पर रहे. साइकिल रेस में अजीस्ट वृहद व वृहत प्रथम, इशान व अजीस्ट द्वितीय तथा आयुष व मृदुल तृतीय, जलेबी रेस में वंश व आदिती वर्मा प्रथम, तन्मय व सिद्धि द्वितीय तथा विश्वजीत तृतीय स्थान पर रहे. वहीं डक रेस में पियुष तिवारी, आयुशी व वैष्णवी, रिशिका व प्रवती द्वितीय तथा प्राक्षी व चिराग तृतीय, बैग रेस में रूपेश व अंशु कुमार प्रथम, हर्षित व नैतिक द्वितीय तथा रागिनी तृतीय जबकि बैलून रेस में इशान प्रथम, अनुराज द्वितीय व सत्यम तृतीय स्थान पर रहे. निदेशक संजय शर्मा ने बच्चों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर प्राचार्य संगीता शर्मा, नेहा दूबे, कविता, खुशबू कुमारी, प्रिया कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि थे.
BREAKING NEWS
?????? ??? ????-???? ?????? ?? ?????? ???????
खेलकूद में छोटे-छोटे बच्चों ने दिखायी प्रतिभातसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेमप्रतिनिधि, जसीडीहबाल गोपाल प्ले स्कूल जसीडीह के स्थापना दिवस पर रविवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें नर्सरी, केजी आदि के बच्चों ने शू रेस, साइकिल रेस, ड्रील, जलेबी रेस, डक रेस, बैग, बैलून रेस आदि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement