स्थायी स्लग- साल नया संकल्प नये युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहा- बड़े संकल्पों के साथ करेंगे नये साल का स्वागत फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघर जाते हुए साल आने वाले वर्ष का संध्या-काल होता है. यह हमें नव-संकल्पों पर विचार करने का अवसर मुहैया कराता है. अब जबकि 2015 अपने आखिरी पड़ाव पर है तो नव वर्ष की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुट गये हैं. कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी नववर्ष के आगमन को लेकर खूब उत्साहित हैं. छात्र-छात्राएं नये वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढ़ने का मूड बनाये हुए हैं. नया साल 2016 के लिए छात्रों का नया संकल्प क्या होगा. प्रभात खबर के संवाददाता ने इस सवाल के साथ रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की छात्राओं से बात की. प्रस्तुत है छात्राओं के संकल्प.’नये वर्ष में नया संकल्प लूंगी. बेहतर परिणाम के लिए मन लगा कर पढ़ाई करूंगी. ताकि देश के विकास एवं उन्नति में सहयोग प्रदान कर सकूं.’- मधु अग्रवाल, इंटरमीडिएट सी-टू’परीक्षा में बेहतर अंक लाने एवं कॉलेज टॉपर बनने का संकल्प लूंगी. जिससे कॉलेज का नाम न सिर्फ संताल परगना बल्कि राज्य में रोशन हो सके.’- मधु साह, सी-टू’नये वर्ष में पूरे उत्साह के साथ मन लगा कर पढ़ाई करूंगी. जिससे कॉलेज एवं पिता का नाम को रोशन कर सकूं. यह कार्य निरंतर जारी रखूंगी.’- काजल कुमारी, इंटरमीडिएट सी-टू’नये संकल्प के साथ मन लगा कर पढ़ाई करूंगी. कॉलेज एवं समाज में साफ-सफाई पर जोर दूंगी. ताकि देश का विकास हो सके.’- सोनी कुमारी, सी-टू’नये वर्ष में नये संकल्प के साथ आगे बढूंगी. स्वच्छता का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करूंगी.’- रहमत जहां, सी-टू’बेहतर रिजल्ट के लिए बेहतर ढंग से पढ़ाई करूंगी. नव वर्ष में इसी संकल्प के साथ आगे बढूंगी. साथ ही समाज के लोगों को प्रेरित करूंगी.’- वर्षा कुमारी, इंटरमीडिएट सी-टू’नये वर्ष में अनुशासन में रह कर काम करने का संकल्प लूंगी. अनुशासन से ही जीवन में लक्ष्य एवं सफलता को प्राप्त किया जा सकता है.’- सृष्टि केसरी, सी-टू’बेहतर करियर के लिए मन लगा कर पढ़ाई करने का संकल्प लेने के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन में अपना पूरा सहयोग दूंगी.’- अनु केसरी, इंटरमीडिएट सी-टू
BREAKING NEWS
???? ???????? ?? ??? ?????? ??? ??? ?? ??????
स्थायी स्लग- साल नया संकल्प नये युवक-युवतियों ने प्रभात खबर से साझा किये अपने विचार, कहा- बड़े संकल्पों के साथ करेंगे नये साल का स्वागत फोटो विजय के फोल्डर में रिनेम हैसंवाददाता, देवघर जाते हुए साल आने वाले वर्ष का संध्या-काल होता है. यह हमें नव-संकल्पों पर विचार करने का अवसर मुहैया कराता है. अब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement