24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??????? ?? ??????? ???? ????

धूमधाम से मनी युगपुरूष सखाराम गणेश देउस्कर की जयंती, वक्ताओं ने कहासखाराम के आदर्शों को आत्मसात करें युवाकरौं. स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी समाज सुधारक, पत्रकार व युगपुरूष पंडित सखाराम गणेश देउस्कर की 146 वीं जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने सखाराम देउस्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की. सखाराम देउस्कर स्मारक […]

धूमधाम से मनी युगपुरूष सखाराम गणेश देउस्कर की जयंती, वक्ताओं ने कहासखाराम के आदर्शों को आत्मसात करें युवाकरौं. स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी समाज सुधारक, पत्रकार व युगपुरूष पंडित सखाराम गणेश देउस्कर की 146 वीं जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने सखाराम देउस्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की. सखाराम देउस्कर स्मारक समिति के पदेन अध्यक्ष जामताड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य निलेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में युवा वर्ग महापुरुषों के बलिदानों को भूलते जा रहे हैं. महापुरुषों द्वारा बताए आदर्शों पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. परिमल बल व परमानंद राय ने पंडित सखाराम के जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके त्याग व बलिदान को याद करते हुए आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया. स्थानीय चंडीतल्ला चैक स्थित पंडित सखाराम के आदमकद प्रतिमा पर नवनर्विाचित करौं मुखिया सतरूपा राय, रानीडीह मुखिया सुशील टुडू, वार्ड सदस्य रूपाली सिंह, रेखा देवी, पूर्णिमा राय, रीना राय, नीतू देवी, परमानंद राय, श्रीमंत मोदी, माधव सिंह, विष्णु चौधरी, गुरुदास बनर्जी, अबलाकांत ओझा, अनादि शंकर सिंह, लक्ष्मीकांत तिवारी, रामेश्वर पंडित, पलटन राय, हीरालाल राय, राहुल सिंह, जगदीश मंडल, प्राचार्य शक्ति गोस्वामी, जीतेन्द्र प्रसाद चौधरी, आभाष बल, अभिजीत बल, भूपाल ओझा, जितेन्द्र यादव, किशोर राय आदि ने माल्यार्पण किया. मौके पर शांति निकेतन आवासीय, एसआर एकेडमी व सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक प्रभातफेरी निकाली. शिशु मंदिर की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. मंच संचालन प्रो जगन्नाथ सिंह ने किया. मौके पर सखाराम गणेश देउस्कर जयंती समारोह के सचिव कन्हैयालाल राय के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें