सारठ बाजार: पशुओं की तस्करी रोकने को लेकर सरकार द्वारा कठोर कानून तो बनाया गया है पर अनुपालन नहीं हो रहा है. शुक्रवार को कई वाहनों में पशुओं को क्रूरता पूर्वक वाहनों पर लोड कर स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से तस्कर बेखोफ होकर थाने के सामने से ले जाते देखे गये.
भाजयुमो के सूर्यकांत सिंह व गौतम सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी करने के बावजूद ग्रामीण हाट-बाजारों से स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से मवेशियों को औने-पौने दाम में खरीदकर तस्कर उड़ीसा व बंगाल के रास्ते बांगलादेश ले जाते हैं. पशु लदा वाहन जिस थाना होकर गुजरेंगे उस थानेदार की जिम्मेवारी है कि जांच-पड़लाल करें. लोगों की माने तो इस धंधे में स्थानीय पशु व्यापारियों की पुलिस प्रशासन से मिली भगत रहती है.
सूचना देने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है. इससे पशु तस्करों का मनोबल दिन व दिन बढता जा रहा है. ऐसे में किसानों को मवेशी खरीदने में परेशानी होती है. पशु तस्कर स्थानीय व्यापारियों को प्रलोभन देकर कारोबार चलाते रहते हैं. इस बाबत थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि तस्करी संबंधी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है. अगर शिकायत मिलती है पुलिस अविलंब कार्रवाई की जायेगी.