तुरंत सुरक्षा कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. बताया जाता है कि केस की तारीख में पेशी के लिए उसे कारा से सुरक्षा कर्मियों द्वारा कैदी वैन से कोर्ट ले जाया गया था. इसी दौरान वापसी के क्रम में एक महिला ने उसके हाथ में प्लास्टिक का थैला थमा दिया. उक्त थैले में कपड़ा, चप्पल सहित गांजा भी छिपा कर रखा गया था.
सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उक्त थैले को जांच किया तो गांजा बरामद हुआ. इस संबंध में बंदियों की सुरक्षा में तैनात एएसआइ अनुग्रह राम ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. जिक्र है कि बंदियों की सुरक्षा में तैनात जवान प्रहलाद साह ने उसकी चेकिंग की थी, जिसमें लक्ष्मण के पास से गांजा बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक नगर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इस घटना से एक बार फिर कोर्ट हाजत की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है. जब उक्त थैला बंदी के हाथ में पहुंच गया तो आसानी से उसमें विस्फोटक आदि भी डाल कर पहुंचाया जा सकता है.