22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वंदे भारत ट्रेन में तीन दिनों में 645 लोगों ने करायी बुकिंग

बनारस के लिए देवघर से वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बावजूद यात्रियों की संख्या कम है, क्योंकि लोगों को इस नयी सेवा के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पिछले तीन दिनों में 8 बोगियों वाली इस ट्रेन की 4240 सीटों में से सिर्फ 645 टिकट ही बिके हैं.

संजीव मिश्रा, दवेघर बाबा बैद्यनाथधाम को सीधे रेल मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है. इस लक्जरी ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमशेदपुर से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर किया. अब यह ट्रेन नियमित रूप से देवघर स्टेशन से सोमवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में संचालित हो रही है. देवघर से दोपहर 3:15 बजे खुलने वाली यह ट्रेन रात 10:30 बजे वाराणसी पहुंचती है. हालांकि, ट्रेन की शुरुआत के बावजूद यात्रियों की संख्या कम है, क्योंकि लोगों को इस नयी सेवा के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. पिछले तीन दिनों में 8 बोगियों वाली इस ट्रेन की 4240 सीटों में से सिर्फ 645 टिकट ही बिके हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि अभी जागरूकता की कमी है. 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली ट्रेन रेलवे के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को मात्र सवा सात घंटे में बाबा नगरी देवघर से काशी नगरी वाराणसी पहुंचाया जा रहा है. ट्रेन की सभी बोगियों में आरामदायक चेयर लगाये गये हैं और सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया गया है. यात्रियों को मुफ्त वाईफाई जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं. ट्रेन का स्टॉपेज सीमित इस ट्रेन का स्टॉपेज भी बहुत सीमित है. यह देवघर से खुलने के बाद केवल जसीडीह, क्यूल, नवादा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकती है और फिर सीधे वाराणसी पहुंचती है. ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन ट्रैक की स्थिति के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर इसकी औसत गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गयी है. इस ट्रेन के संचालन से बाबा बैद्यनाथ धाम और काशी के बीच यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो गयी है. उद्घाटन के बाद किस दिन कितने लोग गये बनारस दिन क्लास सफर करने वाले यात्री खाली 1. सीसी 206 272 इसी 05 47 2. सीसी 226 252 इसी 06 46 3. सीसी 196 282 इसी 06 46 ———————————————————————————– आठ बोगी वाले इस लक्जरी ट्रेन में 4240 सीट की व्यवस्था ट्रेन में 52 सीट इकॉनोमिक क्लास के तथा 478 सीसी क्लास के

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel