योजनाअों के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने बताया कि बीअोसीडब्ल्यू के अंतर्गत कई योजनाएं हैं जो मजदूर हित में है. इन योजनाअों में मेधावी पुत्र या पुत्री छात्रवृत्ति योजना, आम आदमी योजना, राष्ट्रीय पेंशन योजना, श्रमिक अौजार सहायता योजना, साइकिल सहायता योजना, सिलाई मिशन योजना, बाल श्रम शिक्षा प्रोत्साहन योजना, रोजगार प्रशिक्षण योजना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, विवाह सहायता योजना, नि:शक्तता पेंशन, पारिवारिक पेंशन योजना, अनाथ पेंशन व सरस्वती योजना आदि शामिल है. श्रम अधीक्षक ने बताया कि बीअोसीडब्लू के अंतर्गत पंजीकरण के लिए कम से कम भवन व अन्य सन्निर्माण कार्य में 90 दिन कार्य किया हो, 18 वर्ष से अधिक व 60 से कम उम्र का हो, 10 रुपये निबंधन शुल्क व 100 रुपये वार्षिक अंशदान देय होगा तथा आवेदन के साथ चार पासपोर्ट साइज फोटो तथा आयु प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.
विभाग ने उक्त योजना के तहत मजदूरों को निबंधन संबंधी जानकारी देने के लिए एक नंबर जारी किया है. मजदूर उस नंबर पर (09266614000) मिस्ड कॉल कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. नंबर पर मिस्ड कॉल करने के बाद मजदूरों को इंतजार करना होगा. उसके बाद दूसरी अोर से कॉल आयेगा अौर लोगों को पूरी जानकारी मिल सकेगी. श्रम अधीक्षक ने कहा कि पंचायत चुनाव को देखते हुए यह जागरूकता रथ प्रथम व द्वितीय चरण का चुनाव संपन्न हो चुके प्रखंडों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करेगा.