देवघर. प्रधान डाकघर देवघर समेत सूबे के 13 डाकघरों में हरिद्वार का गंगाजल बिकेगा. इसके लिये एक कंपनी से डाक विभाग का एमओयू भी हो चुका है. बहुत जल्द प्रधान डाकघर में हरिद्वार के गंगाजल का स्टॉक प्राप्त हो जायेगा.
इसके बाद से आम लोग निर्धारित राशि देकर पोस्टऑफिस काउंटर से गंगाजल खरीदेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक तीन तरह के पात्र में पैक मिलेगा. पहला 125 ग्राम गंगाजल, जो लोग 10 रुपये में खरीदेंगे. इसी तरह 250 ग्राम व 360 ग्राम गंगाजल 18 और 22 रुपया में मिलेगा. फिलहाल झारखंड के रांची जीपीओ समेत डोरंडा, रामगढ़, हजारीबाग व धनबाद आदि डाकघर में गंगाजल की बिक्री शुरु हो चुकी है.
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधान डाकघर के डाकपाल शांतनु आजाद ने बताया कि इधर का डंप धनबाद में बनाया गया है, वहां से स्टॉक बहुत जल्द भेजा जायेगा. इसके बाद यहां प्रधान डाकघर व मंदिर डाकघर से गंगाजल की बिक्री आरंभ करायी जायेगी. डाक विभाग द्वारा रांची जीपीओ समेत डोरंडा, डाल्टनगंज, गुमला, रामगढ़ केंट, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, गिरिडीह, देवघर, दुमका, जमशेदपुर व चाइबासा डाकघर में हरिद्वार के गंगाजल की बिक्री करायी जानी है.