जोगिया का मसवे पहाड़ बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा- जोगिया गांव में फैल रहा साइबर अपराधियों का जाल – चकरमा से भी संचालित हो रहा साइबर क्राइमसंवाददाता, देवघर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा ही नहीं, अब दर्जन भर से अधिक गांव में साइबर अपराधियों ने अपना जाल फैला लिया है. इसमें जोगिया, चकरमा, देवथर, खरगडीहा, लतासारे, सनबदिया डुमरिया व रघुनाथपुर का इलाका है. घोरमारा के बाद सबसे अधिक साइबर क्राइम का जोन अब जोगिया गांव बन चुका है. जोगिया गांव के कई साइबर अपराधी बिहार से सटे मसवे पहाड़ अपना अड्डा बनाया हुआ है. कृषि कॉलेज के समीप मसवे पहाड़ की चोटियों का लाभ उठाकर जोगिया गांव के साइबर अपराधी देश भर में बैंक अधिकारी बनकर एटीएम के जरिये फरजी ढंग से पैसा उड़ा रहा है. मसवे पहाड़ के साथ-साथ घोषपुर पहाड़ के इलाकों में भी इन साइबर अपराधियों का क्राइम चल रहा है. करमाटांड से जुड़ा है जोगिया का कनेक्शन घोरमारा के तर्ज पर जोगिया गांव के भी साइबर अपराधियों का कनेक्शन जामताड़ा जिले के करमाटांड़ से जुड़ा है. जोगिया गांव के साइबर अपराधियों का गिरोह का तार करमाटांड़ से जुड़ा है. बताया जाता है कि करमाटांड़ से ही प्रशिक्षण प्राप्त कर इन जोगिया के साइबर अपराधी मसवे पहाड़ से साइबर क्राइम कर लाखों रुपये की संपत्ति जुटा रहा है. छह माह में ही बदल गयी रहन-सहन जोगिया गांव में साइबर क्राइम से जुड़े गिरोह के सरगना से लेकर सदस्यों की रहन-सहन छह माह में ही बदल गयी. छह माह पूर्व साइबर अपराध के दलदल में आने से पहले गिरोह के सरगना व सदस्य छोटी-मोटी दुकान कर रोजगार कर रहा था, लेकिन साइबर क्राइम के दलदल में शामिल होने के बाद अचानक चारपहिया व बुलेट वाहन पर चलने लगे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
?????? ?? ???? ????? ??? ????? ????????? ?? ??? ?????
जोगिया का मसवे पहाड़ बना साइबर अपराधियों का नया अड्डा- जोगिया गांव में फैल रहा साइबर अपराधियों का जाल – चकरमा से भी संचालित हो रहा साइबर क्राइमसंवाददाता, देवघर मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा ही नहीं, अब दर्जन भर से अधिक गांव में साइबर अपराधियों ने अपना जाल फैला लिया है. इसमें जोगिया, चकरमा, देवथर, […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
