मंडल कारा की महिला बंदी ने दिया पुत्र को जन्म सदर अस्पताल में फुल रहने के कारण नहीं मिल रहा बेडपति की हत्या के आरोप में छह माह से है काराधीनसारठ थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला बंदीसंवाददाता, देवघरमंडल कारा की विचाराधीन बंदी सारठ थाना के कुरुमटांड़ निवासी अलोनी टुडू को सदर अस्पताल के प्रसूति कक्ष में भरती कराया गया. जहां अलोनी ने पुत्र को जन्म दिया. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक़ अलोनी का पुत्र स्वस्थ है. समाचार लिखे जाने तक महिला वार्ड फुल रहने की वजह से उसे बेड नहीं मिल रहा है. जेल से आये कर्मियों के मुताबिक़ पति की हत्या के आरोप में अलोनी छह महीने से काराधीन है.धोखाधड़ी के आरोपित की खोज में पहुंची शेखपुरा पुलिससंवाददाता, देवघरधोखाधड़ी के आरोपित की खोज में गुरुवार को बिहार अंतर्गत शेखपुरा जिला की पुलिस पहुंची. नगर पुलिस के सहयोग से रानीकोठी विलियम्स टाउन गयी. आरोपित का सत्यापन कर वापस लौट गयी. मिली जानकारी के मुताबिक़ शेखपुरा पुलिस धोखाधड़ी के एक मामले में बेगुसराय जिले के बलिया थाना छेत्र के रहातपुर निवासी मनिभूषण सिंह को खोज रही थी. मनिभूषण के खिलाफ शेखपुरा के करंडे थाना में कांड संख्या 35/15 भादवि की धारा 467, 468, 471, 406, 420, 120 बी, 34 दर्ज है.
BREAKING NEWS
???? ???? ?? ????? ???? ?? ???? ????? ?? ????
मंडल कारा की महिला बंदी ने दिया पुत्र को जन्म सदर अस्पताल में फुल रहने के कारण नहीं मिल रहा बेडपति की हत्या के आरोप में छह माह से है काराधीनसारठ थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला बंदीसंवाददाता, देवघरमंडल कारा की विचाराधीन बंदी सारठ थाना के कुरुमटांड़ निवासी अलोनी टुडू को सदर अस्पताल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement