देवघर. हरिजन कॉलोनी, करनीबाग में नगर निगम सेवानिवृत कर्मचारी संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता प्यारेलाल राउत ने की. इसमें मुख्य रूप से हिंद मजदूर किसान यूनियन के प्रभारी पप्पु राउत मौजूद थे. इस अवसर पर एक सौ से अधिक लोगों ने एचएमकेयू की सदस्यता ग्रहण की. सर्वसम्मति से संघ का एचएमकेयू में विलय हो गया.
प्रभारी श्री राउत ने कहा कि वाजिब हक के लिए अब यूनियन लड़ाई लड़ेगी. सेवानिवृत कर्मचारियों को पांचवां व छठा वेतन तथा चिकित्सा भत्ता का लाभ नहीं मिलने के कारण आक्रोश देखा जा रहा है. इसमें लेखापाल की भूमिका संदिग्ध लग रही है. जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से इनकी समस्या को लेकर मिलेगा.
समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में यूनियन आंदोलन की रणनीति अपनायेगी. बैठक में बालानंद झा, बासुदेव यादव, नुनेश्वर यादव, जयनारायण राउत, मोहन दास, मंदो देवी, अभयानंद वर्ण, विनोद मेहता, गुलटन, अर्जुन आदि मौजूद थे.