जसीडीह : पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान देवघर प्रखंड में रविवार को छिटपुट मारपीट व झड़प के बीच संपन्न हो गया. मतदान सुबह सात बजे प्रखंड की 23 पंचायत के बूथों में शुरू हुआ. जैसे-जैसे दिन ढलता गया युवा सहित महिला एवं पुरुष मतदाताओं में मतदान का उत्साह बढ़ता गया. देखते ही […]
जसीडीह : पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण का मतदान देवघर प्रखंड में रविवार को छिटपुट मारपीट व झड़प के बीच संपन्न हो गया. मतदान सुबह सात बजे प्रखंड की 23 पंचायत के बूथों में शुरू हुआ. जैसे-जैसे दिन ढलता गया युवा सहित महिला एवं पुरुष मतदाताओं में मतदान का उत्साह बढ़ता गया. देखते ही देखते मतदान केंद्रों पर मतदान करने वालों की लंबी लाइन लग गयी. इस दौरान प्राथमिक विद्यालय बदिया के बूथ नंबर-65 के एक मतदाता का मत किसी और ने डाल दिया तो उसने उससे चारों मतदान पत्रों को लेकर फाड़ दिया. इस कारण कुछ देर के लिए माहौल बिगड़ गया.
लेकिन ग्रामीणों की मदद से मामला शांत हुआ. इसकी सूचना पाकर प्रशासन ने दो चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की और मतदान शांतिपूर्वक होने लगा. मानिकपुर पंचायत के सरासनी बूथ परिसर के समीप मतदान कराने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प व मापीट हो गयी. सूचना पाकर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और मामले को सुलझाया. साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की तत्काल बूथ पर तैनाती की गयी. मानिकपुर सिगदारडीह के बूथों के समीप मतदान कराने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह दल-बल पहुंच हो-हल्ला करने वाले लोगों को खदेड़ा.
कोकरीबांक पंचायत व गाव स्थित बूथ नंबर -143 में मतदान करने को लेकर मतदाताओं के बीच अफरातफरी मच गयी. यहां भी थाना प्रभारी पहुंच स्थिति को शांत कराया. सरसा पंचायत के बिशनपुर गांव में मतदान देने को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें नारायण यादव नामक व्यक्ति जख्मी हो गया.
कई बूथों पर नहीं थी पुलिस
पंचायत चुनाव को लेकर जसीडीह थाना क्षेत्र के एक-दो बूथों को छोड़ अन्य बूथों पर पुलिस पदाधिकारी एवं बलों की प्रतिनियुक्ति नहीं थी.प्राथमिक विद्यालय गनजोरा के बूथ नंबर-71,केनमनकाठी विद्यालय के बूथ नंबर-72,कोकरीबांक पंचायत के बूथ नंबर-142,43 , सिगदारडीह स्थित बूथ नंबर 69,70, केनमनकाठी पंचायत के बूथ नंबर-67, बदिया गांव के विद्यालय के बूथ नंबर-65 आदि में पुलिस पदाधिकारी व बल नहीं था.