देवघर: मोहनपुर प्रखंड स्थित झालर पंचायत के कैरी गांव में पंचायत उत्सव पर्व का उदघाटन जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर, बीडीओ प्रेमलता मुमरू व मुखिया लटलू तूरी ने ने किया. जिप सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि पंचायतीराज में पदाधिकारी अपने कार्यो में तेजी लायें.
केवल ड्यूटी करना ही जिम्मेवारी नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं का निपटारा करना प्राथमिकता होनी चाहिए. ग्राम सभा में जनता की सरकार है, इसलिए जनता की सुविधा को प्राथमिकता दें. बीडीओ प्रेमलता मुमरू ने कहा कि इस पंचायत उत्सव पर्व का उद्देश्य जन-जन तक सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाना है.
इस दौरान इंदिरा आवास का 55, विभिन्न पेंशन के लिए 204 व मनरेगा में 52 आवेदन प्राप्त हुए. जबकि स्वास्थ्य कैंप में 250 रोगियों का इलाज हुआ. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य निमायचंद्र तूरी, पंचायत सेवक महेंद्र सिंह व विजय यादव आदि थे.