देवघर : देवीपुर थाना अंतर्गत प्रखंड कार्यालय के समीप देवीपुर-मथुरापुर मार्ग में तेज गति से चल रही एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया.
घटना में एक बुजुर्ग महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. बाद में सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना में बुजुर्ग महिला के दो बेटे भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. सभी बाइक से अपनी घर जा रहे थे. फिलहाल घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी समलापुर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. जख्मी इमामुद्दीन उर्फ नेपाली ने बताया कि वे अौर परवेज अपनी मां मालो बीबी को साथ ले प्रखंड कार्यालय स्थित एसबीआई शाखा में पेंशन की राशि निकालने पहुंचे थे. पैसों की निकासी करने के बाद जब सभी बाइक(हीरो स्पलेंडर संख्या-जेएच-10एच/1014) पर सवार हो शाखा से अपने घर समलापुर जा रहे थे.
जैसे ही शाखा से निकलकर देवीपुर-मथुरापुर मार्ग पर चढ़े. वैसे ही मथुरापुर की अोर से आ रही एक ट्रक(संख्या- जेएच 11जी/2312) ने बाइक समेत तीनों को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक का परखच्चा उड़ गया. बुरी तरह से जख्मी मां अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दी. बाद में परिजन घटना के विरोध व इलाज के लिए मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया. इधर, अस्पताल प्रबंधन से सूचना पाकर नगर पुलिस अस्पताल पहुंची व घायल का बयान कलमबद्ध किया. पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. वहीं घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है. ट्रक के खलासी को पकड़ कर थाना में रखा गया है. ट्रक का ब्रेक जाम हो जाने के कारण देर शाम तक उसे थाना में नहीं ले जाया जा सका था. ग्रामीणों की उग्रता को देखते हुए करीब काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इससे जाम की स्थिति नहीं बन सकी.